अब मिलेगी जाम से आजादी, शुरू होने वाला है महामाया फ्लाइओवर तक बनने वाली एलिवेटिड सड़क का काम

फिल्म सिटी और दलित प्रेरणा स्थल के पास सुबह-शाम लगने वाले जाम से जल्द ही नोएडावासियों और यहां से गुजरने वाले लोगों को छुटकारा मिलने वाला है। 5.5 किमी लंबे 6 लेन के चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम इसी साल दिसंबर में शुरू हो सकता है। इस एलिवेटेड रोड की परियोजना 12 साल पहले 2012 में तैयार हुई थी।

चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम जल्द होगा शुरू

पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार फेस-1 से नोएडा में सेक्टर 94 के पास महामाया फ्लाईओवर तक चिल्ला एलिवेटेड रोड को लेकर कई बार खबरें आपने पढ़ी होंगी। 5.5 किलोमीटर लंबे इस 6 लेन के फ्लाईओवर या एलिवेटेड रोड को बनाने की योजना आज से 12 साल पहले बनाई गई थी। यह एलिवेटेड रोड शाहदरा ड्रेन के साथ-साथ मयूर विहार फेस-1 से महामाया फ्लाईओवर तक बनाई जानी है। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने के बाद मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर की ओर फिल्म सिटी के आसपास और महामाया फ्लाईओवर से मयूर विहार की ओर दलित प्रेरणा स्थल के आसपास जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। यह एलिवेटेड रोड दिल्ली को सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ देगा। अब इस एलिवेटेड रोड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

जल्द शुरू होगा कामइस एलिवेटेड रोड को लेकर अपडेट ये है कि इस पर इसी साल दिसंबर में काम शुरू हो सकता है। नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए 105 करोड़ की फाइल को मंजूरी देकर वित्तीय समिति के पास भेज दिया है। वित्तीय समिति की तरफ से इसका अध्ययन करके इसे अंतिम स्वीकृति मिल जाएगी। इसके बाद एलिवेटेड रोड बनाने वाली कंपनी के साथ करार भी होगा।

12 साल पहले जब इस एलिवेटेड रोड की योजना बनाई गई थी, तब से इसकी अनुमानित लागत में भी काफी उछाल आया है। उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड ने इस परियोजना में 153 करोड़ रुपये अतिरिक्त लागत की संभावना जताई थी। इसके बाद अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शासन से मार्गदर्शन और अतिरिक्त लागत की मंजूरी के लिए अनुमति पत्र लिखा था। दिशा-निर्देश मिलने के बाद सीईओ ने 105 करोड़ की फाइल को वित्तीय समिति के पास भेज दिया है।

End Of Feed