Cyber Crime : सावधान ! निवेश का झांसा देकर यूजर्स से लाखों ठग रहे साइबर अपराधी, नोएडा में 84 लाख का फ्रॉड

Noida Cyber Crime Case: साइबर ठगी के एक अन्य मामले में पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक जिम संचालिका से 12 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने ‘टेलीग्राम ग्रुप’ पर जोड़कर ठगी की घटना को अंजाम दिया।




साइबर ठगी के मामले। (सांकेतिक फोटो)

Noida Cyber Crime Case: नोएडा में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति और उसके परिवार से 84 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने घटना की शिकायत साइबर अपराध थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

साइबर अपराध थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सेक्टर 50 निवासी संजय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा निवेश का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसाया। शर्मा ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने निवेश के बाद मोटी रकम मुनाफे के रूप में देने का आश्वासन दिया था। आरोपियों ने उनके फोन पर एक लिंक भेजा और व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़ने के बाद उनसे शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर लाखों रुपये का निवेश करवाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को निवेश की गई रकम पर हर रोज ऐप पर बढ़ी हुई रकम दिखाई देती थी, जिसके बाद उन्होंने अपने बेटों और अन्य लोगों से भी निवेश करवाया। आरोपियों ने पीड़ित और उसके परिवार के लोगों से कुल 84 लाख रुपये ठग लिया।

End Of Feed