साइबर अपराधियों ने डॉक्टर बनकर मरीज से ठगे लाखों रुपये, आपत्तिजनक वीडियो बनकर किया ब्लैकमेल

Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर अपराधियों ने डॉक्टर बनकर मरीज के साथ ठगी को अंजाम दिया। अपराधियों ने चेकअप के बहाने मरीज को ऑनलाइन वीडियो कॉल कर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया। इसके जरिए पीड़ित को ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपये ठग लिए।

फाइल फोटो

Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर अपराधियों ने डॉक्टर बनकर मरीज से लाखों रुपये की ठगी की। जालसाजों ने चेकअप के बहाने से मरीज को ऑनलाइन वीडियो कॉल किया। जिसके बाद उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किया। साइबर अपराधियों ने इस वीडियो के जरिए मरीज को ब्लैकमेल करके उससे पौने दो लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

19 दिसंबर को महिला ने डॉक्टर बनकर किया फोन

नोएडा के सेक्टर-135 निवासी ने थाना एक्सप्रेसवे में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 19 दिसंबर को एक महिला ने उसके पास फोन किया और खुद को डॉक्टर बताया। महिला ने पीड़ित से उसकी परेशानी के बारे में पूछा। जिसपर उसने बताया कि उसे यूरिन के साथ खून आता है। जिसके बाद महिला ने उसे वीडियो कॉल पर दिखाने को कहा और पीड़िता का वीडियो और फोटो खींच लिए।

जान से मारने की भी दी धमकी

पीड़ित व्यक्ति के पास 1 जनवरी को फिर से आरोपी की कॉल आई। जिसमें उसने बताया कि उसके पास पीड़ित के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो है। जिसके जरिए आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की। आरोपी ने मांग पूरा न होने पर वीडियो-फोटो को वायरल करने और जान से मारने की भी धमकी दी। आरोपी ने उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल करके रुपयों की मांग की। पीड़ित ने कुल सात बार में एक लाख 80 हजार रुपये आरोपी को ट्रांसफर किए।

End Of Feed