Noida Traffic Rules: नोएडावालों सावधान हो जाओ, तीन बार ट्रैफिक नियम तोड़े जाने पर कैंसिल होगा ड्राइविंग लाइसेंस

गौतम बुद्ध नगर में ट्रैफिक नियम पहले से सख्त हो गए हैं, जिसके तहत जिन लोगों का तीन बार से अधिक चालान कटेगा, उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल हो सकता है।

नोएडा में ट्रैफिक नियम सख्त (फोटो साभार - istock)

Noida Traffic Rules: अगर आप नोएडा में रहते हैं और ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेते हैं तो सावधान हो जाइए। आपकी लापरवाही से ड्राइविंग लाइसेंस छीना जा सकता है। गौतम बुद्ध नगर में नया ट्रैफिक नियम लागू हुआ है जिसके तहत नोएडा में तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल किया जा सकता है। इतने बड़े नुकसान से बचने के लिए आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।

ट्रैफिक नियमों में सख्ती

गौतम बुद्ध नगर में नए ट्रैफिक नियमों लागू किए गए हैं। नए नियमों के अनुसार रेड लाइट जंप, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, माल वाहनों में यात्रियों को ले जाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना और नशे में गाड़ी चलाना आदि ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन में आता है। इन ट्रैफिक नियमों को लगातार तीन से अधिक बार तोड़ने पर चालान पाने वाले लोगों का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। अगर ऐसे लोग फिर से इन अपराधों को दोहराते हैं तो इन्हें अपने वाहनों के रजिस्ट्रेशन से हाथ धोना पड़ सकता है।

End Of Feed