छोटे बच्चों का बनवाना हो आधार, खुद आपके घर तक चलकर आएगा डाक विभाग

Noida News: अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाना आसान हो गया है। डाक विभाग ने इसके लिए पहल की है, जिसके तहत डाक विभाग की टीम सूचना पर आपके घर पहुंचेगी, जिसके बाद आधार बनवाने की प्रोसेस पूरा किया जाएगा और इसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाएगा-

आसानी से बनेगा 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड

Noida News: मेरा आधार मेरी पहचान। आज ज्यादातर घरों में बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी का आधार कार्ड बना होता है। आधार ही लोगों की पहचान बन गया है। कही भी किसी भी काम के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड की मांग की जाती है। लेकिन, 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड कम लोग ही बनवाते हैं। लेकिन, आधार कार्ड जरूरी होता है। कहीं भी इसकी जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में पांच से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड भी बनवा लेना चाहिए, जिससे की जरूरत पड़ने पर आपको परेशानी न हो।

पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाना आसान

अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना काफी आसान हो गया है। इसके लिए डाक विभाग ने पहल की है। जिससे पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए परिजनों को छूट दी जाएगी। इस नए बदलाव के बाद डाक विभाग की टीम सूचना पर आपके घर पहुंचेगी, जिसके बाद आधार बनवाने की प्रोसेस पूरा किया जाएगा। यह प्रक्रिया फ्री होगी, जिसके लिए कोई चार्ज नहीं किया जाएगा।

End Of Feed