नोएडा के परिषदीय स्‍कूलों में शिक्षा विभाग की पहल, बच्‍चों के साथ सहजता बढ़ाने के लिए जन्‍मदिन मनाने का सुझाव

Noida News Today: शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस नयी पहल से छात्र स्कूल और शिक्षकों के साथ ज्यादा सहज हो सकेंगे। इसका प्रभाव उनकी शिक्षण गुणवत्ता पर पड़ेगा। जब शिक्षक छात्र के घर पहुंचेंगे तो वह छात्र के विषय में विस्तार से अभिभावकों को बता सकेंगे।



नोएडा। (सांकेतिक फोटो)

Noida News Today: गौतम बुद्ध नगर जिला के परिषदीय स्कूलों के छात्रों के साथ आत्मीयता और सहजता स्थापित करने के उद्देश्य से महीने के अंत में उनका जन्मदिन मनाया जाएगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही छात्रों की शैक्षिक प्रगति को बताने के लिए शिक्षक छात्रों के घर जाकर अभिभावकों से बातचीत करेंगे। इससे छात्रों के स्कूल से गैर हाजिर रहने जैसी प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगेगा। अध्यापक अभिभावकों के साथ बैठक और संवाद भी करेंगे।

संबंधित खबरें

कई एक्टिविटीज रहेंगी जारी

संबंधित खबरें

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस नयी पहल से छात्र स्कूल और शिक्षकों के साथ ज्यादा सहज हो सकेंगे। इसका प्रभाव उनकी शिक्षण गुणवत्ता पर पड़ेगा। जब शिक्षक छात्र के घर पहुंचेंगे तो वह छात्र के विषय में विस्तार से अभिभावकों को बता सकेंगे। स्कूल और छात्रों के परिवार की एक दूसरे से नजदीकी बढ़ेगी। इससे छात्रों की स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि महीने में एक बार शिक्षकों और अभिभावकों की संयुक्त बैठक भी होगी। तीन महीने में एक बार शिक्षा चौपाल का आयोजन कराया जाएगा। पढ़ाई में कमजोर छात्रों का शैक्षिक स्तर सुधारने में भी ये कदम मदद करेंगे। अन्य गैर शिक्षण गतिविधियां, खेल, भ्रमण आदि जारी रहेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed