सावधान ! कहीं आपके बच्‍चे नकली किताब से तो नहीं पढ़ रहे, गाजियाबाद में बड़ी संख्‍या में पकड़ी गईं पुस्‍तकें, दो गिरफ्तार

Ghaziabad News : मोदीनगर की शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले अनुज गोयल पुस्‍तक विक्रेता हैं। दिल्‍ली मेरठ मार्ग के राज चौराहे पर उनकी दुकान है, जो कि कोलोफोन लर्निंग नामक पब्लिकेशन दरियागंज दिल्ली की अंग्रेजी माध्‍यम की पुस्‍तकों का विक्रय करते हैं।

नकली किताबों को बरामद कर सील किया गया। (सांकेतिक फोटो)

Ghaziabad News : आजकल ज्‍यादा मुनाफा कमाने के लालच में दुकानदारों ने नए-नए हथकंडे अपनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला सामने आया है गाज़‍ियाबाद के मोदीनगर से। यहां पर पुलिस ने दो दुकानों पर छापेमारी की है और कक्षा एक से आठ तक की अंग्रेजी माध्‍यम की बहुत सी नकली पुस्‍तकें बरामद की हैं। ये मामला जब खुला तब पुलिस भी हैरत में पड़ गई। फिलहाल दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित खबरें

इस तरह सामने आया मामला

संबंधित खबरें

मोदीनगर की शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले अनुज गोयल पुस्‍तक विक्रेता हैं। दिल्‍ली मेरठ मार्ग के राज चौराहे पर उनकी दुकान है, जो कि कोलोफोन लर्निंग नामक पब्लिकेशन दरियागंज दिल्ली की अंग्रेजी माध्‍यम की पुस्‍तकों का विक्रय करते हैं। उनका कहना था कि वर्ष 2023-24 का सिलेबस उसने 14 लाख रुपये मे खरीदा था। तभी उन्‍हें इस बात की भनक लगी की शहर के दूसरे स्‍थानों पर भी इन किताबों का पाठ्यक्रम बेचा जा रहा है। पुलिस को बताया गया कि कंपनी ने और किसी को सिलेबस बेचा ही नहीं, जब उन्‍हें ये बात पता चली तो उन्‍होंने कंपनी से शिकायत की। कंपनी के प्रोपराइटर की शिकायत पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया और बड़ी संख्‍या में नकली किताबें बरामद की हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed