सावधान ! कहीं आपके बच्चे नकली किताब से तो नहीं पढ़ रहे, गाजियाबाद में बड़ी संख्या में पकड़ी गईं पुस्तकें, दो गिरफ्तार
Ghaziabad News : मोदीनगर की शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले अनुज गोयल पुस्तक विक्रेता हैं। दिल्ली मेरठ मार्ग के राज चौराहे पर उनकी दुकान है, जो कि कोलोफोन लर्निंग नामक पब्लिकेशन दरियागंज दिल्ली की अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों का विक्रय करते हैं।
नकली किताबों को बरामद कर सील किया गया। (सांकेतिक फोटो)
इस तरह सामने आया मामला
मोदीनगर की शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाले अनुज गोयल पुस्तक विक्रेता हैं। दिल्ली मेरठ मार्ग के राज चौराहे पर उनकी दुकान है, जो कि कोलोफोन लर्निंग नामक पब्लिकेशन दरियागंज दिल्ली की अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों का विक्रय करते हैं। उनका कहना था कि वर्ष 2023-24 का सिलेबस उसने 14 लाख रुपये मे खरीदा था। तभी उन्हें इस बात की भनक लगी की शहर के दूसरे स्थानों पर भी इन किताबों का पाठ्यक्रम बेचा जा रहा है। पुलिस को बताया गया कि कंपनी ने और किसी को सिलेबस बेचा ही नहीं, जब उन्हें ये बात पता चली तो उन्होंने कंपनी से शिकायत की। कंपनी के प्रोपराइटर की शिकायत पुलिस ने दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया और बड़ी संख्या में नकली किताबें बरामद की हैं।
140 किताबें बरामद
विक्रेता अनुज की शिकायत पर कंपनी ने पूरे मामले की शिकायत मोदीनगर थाने में की। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुस्तक विक्रेता से तहरीर मिलने पर टीम ने तलाश करना शुरू किया। इसके बाद संतपुरा स्थित जैन बुक डिपो और पीबीएएस इंटर कॉलेज के पास स्थित सुमित बुक डिपो पर छापेमारी की गई। जहां, जैन बुक डिपो से कक्षा एक से आठ तक की 140 तो वहीं, सुमित बुक डिपो से 21 नकली किताबें बरामद की गईं। बताया गया कि नकली किताबों को बरामद करने के बाद उन्हें सील किया गया है। साथ ही रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दोनों दुकानदार मोदीनगर निवासी हितेंद्र जैन और सुमित अग्रवाल को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited