Noida Suicide: महिला शिक्षक ने सातवें फ्लोर से कूदकर दी जान, नामी स्कूल में पढ़ाती थीं भौतिक विज्ञान

Noida Teacher Suicide: गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा के सेक्टर 46 स्थित एक सोसाइटी में महिला शिक्षक ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला शिक्षक एक नामी स्कूल में पढ़ाती थीं। वह भौतिक विज्ञान की शिक्षक थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी जानकारी देते हुए

मुख्य बातें
  • नोएडा के सेक्टर 46 में महिला शिक्षक ने की आत्महत्या
  • सोसाइटी की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान
  • आत्महत्या करने की वजह का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस


Noida Teacher Suicide: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर 46 स्थित एक सोसाइटी के सातवें फ्लोर से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला नोएडा के एक नामी स्कूल में फिजिक्स की शिक्षक थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना सेक्टर 46 स्थित एक सोसाइटी की है। महिला की पहचान पारुल गुप्ता (46) के रूप में हुई है। वह सोसाइटी में अकेली रह रही थी। महिला का उसके पति से तलाक हो चुका था।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मंगलवार देर रात 1:30 बजे सूचना मिली की एक महिला ने सेक्टर 46 स्थित एक सोसाइटी की इमारत के सातवें तल से कूदकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 39 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

संबंधित खबरें

सोसाइटी की सातवीं मंजिल से कूदकर दी जाननोएडा जोन के एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे थाना सेक्टर-39 को पीआरवी से सूचना मिली कि सेक्टर 46 स्थित एक सोसाइटी के टावर से एक महिला ने कूदकर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। महिला शिक्षक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed