नोएडा में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू; कई लोगों की बची जान

नोएडा सेक्टर 80 स्थित एक फैक्ट्री में आज अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने के बाद फैक्ट्री की तस्वीर।

Breaking News: नोएडा के सेक्टर 80 में स्थित एक फैक्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटें आसमान छूने लगी थी और पूरे इलाके में धुआं फैल गया था। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड विभाग ने बताया कि नोएडा सेक्टर 80 स्थित एक फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

कई घंटों तक लगी रही आग

जानकारी के अनुसार, प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह के समय ही आग लग गई। कई घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि कंपनी में प्लास्टिक बैग बनाने का काम होता है, जिस वजह से आग लगातार बढ़ती जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, फायर कर्मियों ने कंपनी के अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

End Of Feed