Greater Noida Fire : Gaur City के टावर में लगी भीषण आग, मंदिर में रखे दीपक की लौ ने लिया विकराल रूप

Greater Noida Fire : Gaur City के 14TH एवेन्यू के L टावर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। बताया जा रहा कि घर की बालकनी में बने मंदिर में एक दीपक रखा हुआ था‍ जिसकी ज्‍योत ने देखते ही देखते ही विकराल रूप ले लिया।

Greater Noida Fire : Gaur City के 14TH एवेन्यू के L टावर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, घर की बालकनी में बने मंदिर में एक दीपक रखा हुआ था जिसकी ज्‍योत ने देखते ही देखते ही विकराल रूप ले लिया। लोगों की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच रही है। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है, हालांकि लोगों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने का काम जारी है। बताया जा रहा है क‍ि इस महीने की शुरुआत में भी 14वें ऐवन्यू के एक फ्लैट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, उस समय कोई फ्लैट में था नहीं इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।

संबंधित खबरें

फायर ब्रिगेड टीम के साथ जुटे लोग

संबंधित खबरें

बहुमंजिला इमारत से अचानक उठे धुएं के काले गुबार को देखकर लोग इतना घबरा गए थे कि उन्‍होंने इस घटना की सूचना फौरन बिल्डर प्रबंधन के साथ अग्निशमन विभाग को दी। जैसे फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्‍थल पर पहुंची तो लोग दमकलकर्मियों के साथ ही आग को बुझाने में जुट गए। वहीं, मौके पर पहुंचे बिल्डर प्रबंधन के लोगों ने सोसायटी के अग्निशमन उपकरणों की मदद लेकर आग को बुझाने की कोशिश की। बताया जा रहा है क‍ि जिस फ्लैट में आग लगी है वहां पर कोई मौजूद नहीं इसलिए बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान लोगों को काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा।

संबंधित खबरें
End Of Feed