होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

नौकरी से निकाले जाने पर बिफरा क्लीनर, सोसायटी की दर्जन भर कारों पर उड़ेला तेजाब

आरोपी रामराज सोसायटी में कार क्लीनर का काम करता था। कुछ निवासी उसके काम से खुश नहीं थे, इसलिए उन्होंने उसे नौकरी से हटाने का फैसला किया।

Acid On CarAcid On CarAcid On Car

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का पता चला

क्लीनर को नौकरी से क्या निकाला उसने सोसाइटी में खड़ी एक दर्जन कारों को तेजाब डालकर खराब कर दिया। मामला नोएडा के सेक्टर-75 की सोसाइटी का है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में कार क्लीनर के रूप में काम करने वाले एक युवक ने नौकरी से निकाले जाने के बाद बदला लेने के लिए करीब एक दर्जन वाहनों को तेजाब से नुकसान पहुंचाया।

2016 से सोसायटी में काम कर रहा था

पुलिस ने कहा कि कहा कार मालिकों की शिकायत के बाद मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई और लगभग 25 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि वह 2016 से सोसायटी में काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार को सेक्टर 75 में मैक्सब्लिस व्हाइट हाउस सोसायटी में हुई, जो सेक्टर 113 पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

End Of Feed