Noida Encounter: पुलिस ने नेपाल के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, दुकानों का शटर तोड़कर चोरी करते थे बदमाश

नोएडा में बीती देर रात को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक से बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। ये बदमाश नेपाल के निवासी है और यहां पर बंद दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

फाइल फोटो

Noida Police Encounter: नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अवैध हथियार, चोरी की बाइक समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। यह बदमाश नेपाल के रहने वाले हैं और यहां पर बंद दुकानों के शटर तोड़कर चोरी का काम करते थे।

चौड़ा गांव के पास चेकिंग कर रही थी पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा चौड़ा गांव के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर और दो व्यक्ति पैदल सेक्टर-54 टी पॉइंट पर आपस में बात करते हुए दिखाई दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने सभी व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिस पर उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

इसके बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान जाहर सिंह, जिला बाजुरा नेपाल के रूप में हुई है। मोटरसाइकिल सवार दूसरे बदमाश दीपक गिरी उर्फ़ दम बहादुर, जिला बाजुरा, नेपाल को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।

End Of Feed