नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों की मुराद होगी पूरी, जल्द गंगा जल से तर होगा गला

उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 26 सेक्टरों को नए प्लांट से गंगाजल पहुंचाया जाएगा। इस प्लांट को 7 साल पहले ही मंजूरी दी गई थी और इसका काम भी शुरू कर दिया गया था। लेकिन, कोराना काल में प्लांट का काम रोक दिया गया। अब इसे चालू करने के सभी ट्रायल पूरे हो चुके हैं। जल्द काम भी शुरू कर दिया जाएगा-

नोएडा के 26 सेक्टरों को नए प्लांट से मिलेगा गंगाजल

Noida- Greater Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में जल्द ही गंगाजल प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। यहां 120 एमएलडी का गंगाजल प्लांट तैयार किया जाएगा, जिसकी सप्लाई नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से सटे करीब 26 सेक्टरों तक होगा। इस प्लांट को करीब 7 साल पहले मंजूरी मिल चुकी थी। जिसके बाद साल 2018 में इसका निर्माण कार्य भी शुरू किया गया था। लेकिन, कोरोना काल में प्लांट का काम रोक दिया गया था। अब फिर से प्लांट चालू करने के सभी ट्रायल भी पूरे किए जा चुके हैं।

नोएडा के 26 सेक्टरों को मिलेगा गंगाजल

गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में 120 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) का गंगाजल प्लांट बनकर तैयार होगा। जिससे नोएडा को 90 एमएलडी गंगाजल मिल सकेगा। इस गंगाजल को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से सटे करीब 26 सेक्टरों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में भी इस गंगाजल की सप्लाई का काम किया जाएगा।

End Of Feed