नोएडा पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजा और देसी तमंचा किया बरामद, दो लोग अरेस्ट

नोएडा में पुलिस को एक युवक के पास गांजा बरामद हुआ है। युवक काफी दिनों से इसे बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार रात को एक अन्य युवक के पास से हथियार भी बरामद किए हैं, जो लूटपाट के इरादे से घूम रहा था।

नोएडा में दो लोग गिरफ्तार

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मंगलवार रात गश्त के दौरान एक युवक के पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। बिसरख थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अरविंद शर्मा ने सूचना के आधार पर मोरफस तिराहे के पास से दिवाकर सिंह (30) नाम के युवक को पकड़ा।

कई दिनों से बेच रहा था अवैध गांजा

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नौगांव का रहने वाला है। आरोपी की तलाशी लेने पर दिवाकर के पास से पुलिस को एक किलो 200 ग्राम गांजा मिला। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी काफी दिनों से प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेच रहा था।

End Of Feed