Noida: नोएडा में कूड़े से बनेगी गैस, रोजाना 240 क्यूबिक मीटर Gas का होगा उत्पादन, कूड़ा रहित होगा ये सेक्टर
Bio Methanation Plant: नोएडा शहर में कूड़े से गैस का उत्पादन होगा। इसके लिए बॉयो मिथेनाइजेशन प्लांट का शुभारंभ हो गया है। कूड़े के निस्तारण से प्रतिदिन 240 क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 2.5 टन की है। इसके जरिए रोजाना गीला कूड़ा निस्तारित किया जाएगा।
कूड़े से होगा गैस का उत्पादन करेगा प्राधिकरण (फाइल फोटो)
- नोएडा का सेक्टर-50 होगा 19वां कूड़ा रहित सेक्टर
- नोएडा में कूड़े से होगा गैस का उत्पादन
- बायो मिथेनाइजेशन प्लांट का हुआ शुभारंभ
कूड़ा जमा करने वाली एजेंसी की तरफ से सभी घरों से अलग-अलग तरह का कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा। लोगों को गीला और सूखा कूड़ा खुद ही अलग-अलग करना होगा। रोजाना प्लांट में 240 क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 2.5 टन की है।
रोजाना 600 लीटर लिक्विड कम्पोस्ट तैयारइसके जरिए रोजाना गीला कूड़ा निस्तारित किया जाएगा। इसके अलावा, उत्पादन की गई गैस की सप्लाई सेक्टर-50 के कोठारी पब्लिक स्कूल में होगी। साथ ही रोजाना 600 लीटर लिक्विड कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा। इस प्लांट की स्थापना आरडब्ल्यूए और नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से की गई है। उद्घाटन के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग प्रथम के परियोजना अभियंता विजय रावल और वर्क सर्किल-3 के सीनियर मैनेजर एके जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।
नोएडा के ये सेक्टर हो चुके हैं कूड़ा रहित घोषितनोएडा प्राधिकरण की तरफ से 18 सेक्टरों में पहले से ही बॉयो मिथेनाइजेशन प्लांट की स्थापना कर दी गई है। सेक्टर-14ए, 15ए, 30, 34, 51, 52, 56, 71 और 93 समेत अन्य सेक्टरों में कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था कर दी गई है। इसमें स्थानीय निवासियों की भी काफी मदद मिली है। इस मामले में आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी काफी सक्रिय हैं। इस प्लांट के लिए करीब 50 लाख रुपये की मशीन खरीदी गई है। इसमें नोएडा प्राधिकरण ने 75 प्रतिशत राशि और आरडब्ल्यूए ने 25 फीसदी राशि दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited