Noida: नोएडा में कूड़े से बनेगी गैस, रोजाना 240 क्यूबिक मीटर Gas का होगा उत्पादन, कूड़ा रहित होगा ये सेक्टर

Bio Methanation Plant: नोएडा शहर में कूड़े से गैस का उत्पादन होगा। इसके लिए बॉयो मिथेनाइजेशन प्लांट का शुभारंभ हो गया है। कूड़े के निस्तारण से प्रतिदिन 240 क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 2.5 टन की है। इसके जरिए रोजाना गीला कूड़ा निस्तारित किया जाएगा।

कूड़े से होगा गैस का उत्पादन करेगा प्राधिकरण (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नोएडा का सेक्टर-50 होगा 19वां कूड़ा रहित सेक्टर
  • नोएडा में कूड़े से होगा गैस का उत्पादन
  • बायो मिथेनाइजेशन प्लांट का हुआ शुभारंभ

Bio Methanation Plant: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब नोएडा का सेक्टर-50 शहर का 19वां कूड़ा रहित सेक्टर बनने वाला है। यहां आपको अब कूड़ा नहीं दिखाई देगा। क्योंकि यहां अब कूड़े से गैस का उत्पादन होगा। बुधवार को नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी ने सेक्टर में बॉयो मिथेनाइजेशन प्लांट का शुभारंभ कर दिया है। प्लांट में कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। नोएडा में लगे इस प्लांट में महागुन मॉर्फस, सेंट्रल मार्केट, रेल नगर, ए से ई ब्लॉक तक की समस्त कोठियां, आम्रपाली एग्जोटिका, कैलाश नगर, धार्मिक स्थल और सभी स्कूलों के निकलने वाला कूड़ा निस्तारित किया जाएगा।

संबंधित खबरें

कूड़ा जमा करने वाली एजेंसी की तरफ से सभी घरों से अलग-अलग तरह का कूड़ा इकट्ठा किया जाएगा। लोगों को गीला और सूखा कूड़ा खुद ही अलग-अलग करना होगा। रोजाना प्लांट में 240 क्यूबिक मीटर गैस का उत्पादन किया जाएगा। इस प्लांट की क्षमता 2.5 टन की है।

संबंधित खबरें

रोजाना 600 लीटर लिक्विड कम्पोस्ट तैयारइसके जरिए रोजाना गीला कूड़ा निस्तारित किया जाएगा। इसके अलावा, उत्पादन की गई गैस की सप्लाई सेक्टर-50 के कोठारी पब्लिक स्कूल में होगी। साथ ही रोजाना 600 लीटर लिक्विड कम्पोस्ट तैयार किया जाएगा। इस प्लांट की स्थापना आरडब्ल्यूए और नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से की गई है। उद्घाटन के दौरान जन स्वास्थ्य विभाग प्रथम के परियोजना अभियंता विजय रावल और वर्क सर्किल-3 के सीनियर मैनेजर एके जैन समेत कई लोग मौजूद रहे।

संबंधित खबरें
End Of Feed