नोएडा और ग्रेनो में रूठा मॉनसून! अब तक 87 फीसदी कम हुई बारिश, जानें दिल्ली-NCR के अन्य शहरों का डाटा

गौतमबुद्ध नगर में एक जून से 28 जुलाई तक 87 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के शहरों में से सबसे कम बारिश नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ही दर्ज की गई है। हालांकि इस हफ्ते यहां हल्की बारिश का अनुमान है।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कम बरसे बदरा

Rain in Noida: गौतमबुद्ध नगर में इस बार मॉनसून कम मेहरबान हुआ है। मॉनसून के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार यहां सामान्य से 87 फीसदी कम बारिश हुई है। नोएडा और ग्रेनो में एक जून से 28 जुलाई तक सामान्य तौर पर 196.4 मिमी बारिश होती है। लेकिन इस बार यहां सिर्फ 25.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इन दोनों शहरों से ज्यादा दिल्ली-एनसीआर के शहरों में बारिश दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी यूपी के जिलों में भी सबसे कम बारिश गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में दर्ज हुई।

दिल्ली-एनसीआर के शहरों में हुई कितनी बारिश

मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट के मुताबिक इस मॉनसून दिल्ली-एनसीआर में सबसे कम बारिश नोएडा और ग्रेनो में हुई। जिसके बाद पश्चिमी दिल्ली में 68 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं गाजियाबाद में एक जून से 28 जुलाई तक 39 फीसदी कम बारिश हुई। यहां पर सामान्य तौर198 मिमी बारिश होती है और इस बार 119.8 मिमी बारिश अब तक दर्ज की जा चुकी है। इसके अलावा फरीदाबाद में 33 फीसदी और गुरुग्राम में 27 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। वहीं दिल्ली के 9 स्थानों में से सबसे कम बारिश पश्चिमी दिल्ली में दर्ज की गई।

End Of Feed