Lok Sabha Elections 2024 Date: जल्द ही जारी होगी गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद लोकसभा चुनाव की तारीख और फुल शेड्यूल

Gautambuddha Nagar- Noida, Ghaziabad, Greater Noida Lok Sabha Elections 2024 Date Announce Today: चुनाव आयोग द्वारा आज लोकसभा चुनाव 2024 की तारिखों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद क्षेत्र की चुनाव तिथियों की घोषणा भी की जा सकती है।

गौतमबुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों का ऐलान

Noida, Ghaziabad, Greater Noida Lok Sabha Elections 2024 Date Announced Today: लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा शनिवार यानी आज लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग द्वारा दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा की। चुनाव द्वारा दी जानकारी के अनुसार 544 सीटों पर लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किया जाएगा। चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होगा और 1 जून को समाप्त होगा। पूरे भारत में मतगणना 4 जून को होगी, जिसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद क्षेत्र में चुनाव की तिथि की घोषणा गई है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद की सीट पर किस पार्टी का बोलबाला होगा ये तो मतगणना के बाद ही मालूम होगा। फिलहाल नोएडा और गाजियाबाद में रहने वाले वोटर्स के लिए ये जानना आवश्यक है कि यहां चुनाव किस दिन होगा।

सीट का नाम और मतदान की तारीख

End Of Feed