Accident News: नोएडा से नैनीतील घूमने गए HCL के कर्मचारी दर्दनाक हादसे का शिकार, दो लोगों की मौके पर मौत

नोएडा की कंपनी में काम करने वाले 21 कर्मचारी नैनीताल में हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग नैनीताल घूमने के लिए आए थे और वापस नोएडा लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

Road Accident: नैनीताल घूमने गए नोएडा के कर्मचारी सड़क हादसे का शिकार हो गए। रविवार शाम को प्रिया बैंड के पास उनका टेंपो ट्रैवेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण गाड़ी के नीचे दबने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कालाढूंगी भेजा गया। इस घटना में दोनों महिलाओं के शव गाड़ी के अंदर बुरी तरह से फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को गाड़ी को काटना पड़ा।

नोएडा से 21 लोग गए थे ट्रिप पर

नोएडा में एचसीएल कंपनी में काम करने वाले वाले 21 कर्मचारी नैनीताल घूमने के लिए निकले थे। जिसमें 14 युवक और 7 महिलाएं मौजूद थी। ये लोग शनिवार को नैनीताल गए थे और रविवार को नोएडा वापस लौट रहे थे। इसी दौरान शाम साढ़े पांच बजे के करीब इन का टेंपों ट्रैवलर कालाढूंगी से 6 किमी पहले प्रिया बैंड के पास अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर जाकर पलट गया। सड़क पर डिवाइडर होने के कारण गाड़ी खाई में गिरने से बच गई।

End Of Feed