Murder in Greater Noida : इंस्‍टाग्राम से शुरू हुआ प्‍यार, लिव इन में रहे और फिर प्रेमी ने 13 साल बड़ी प्रेमिका को दी सजा-ए-मौत

Murder in Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा के पास हैबतपुर गांव में महिला का शव मिलने की गुत्‍थी पूरी तरह से सुलझा ली गई है। आरोपी ने खुद इस बात कुबूला है कि, हत्‍या से पूर्व उसने प्रेमिका संग बैठकर खूब शराब पी थी और उसकी हत्‍या कर दी।

ग्रेटर नोएडा में हत्‍याकांड। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Murder in Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर गांव में पिछले दिनों तालाब से मुस्लिम महिला का शव बरामद हुआ था। जांच करने के बाद पुलिस ने मृत महिला के प्रेमी जितेंद्र भाटी को गौर सिटी चौक से गिरफ्तार किया है। टीम ने बताया है कि आरोपी की निशानदेही पर हत्‍या में प्रयुक्‍त चाकू और अन्‍य कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी ने खुद इस बात कुबूला है कि, हत्‍या से पूर्व उसने प्रेमिका संग बैठकर खूब शराब पी थी और जब वह पूरे नशे में थी और उसके बाएं हाथ की नस काट दी थी। घटना के बाद आरोपी ने महिला के शव को तालाब में फेंक दिया था।

ये है पूरा मामला

डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह ने बताया है कि, आरोपी जितेंद्र गाजियाबाद के कैमराला गांव का निवासी है और मिनी ट्रक का ड्राइवर है। उसका निठोरा रोड, लोनी निवासी मुस्लिम महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच इंस्‍टाग्राम पर बातचीत होती थी। लोक-लाज के चलते जितेंद्र ने दिसंबर-2022 में दोनों ने एक मंदिर में लोक दिखावे के लिए नाम के लिए शादी कर ली। जिसके बाद ही जितेंद्र ने उसे एक हिंदू नाम से पुकारना शुरू कर दिया था। हालांकि किसी भी दस्तावेज में अंकित नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। दोनों ग्रेटर नोएडा पश्चिम के सुदामापुरी में आकर रहने लगे थे। कुछ समय तक साथ में रहने के बाद दोनों में अंतर्विरोध रहता था। पुलिस ने दावा किया है जितेंद्र और उसकी प्रेमिका दोनों ही खूब शराब पीते थे। दोनों के लिव इन में रहने से उनके स्‍वजन नाराज थे और अलग हो गए थे। तब सात मई को जितेंद्र अपनी प्रेमिका के साथ पुराना हैबतपुर में रविंद्र शर्मा के घर आकर रहने लगे थे। 15 को हत्‍या से पहने जितेंद्र ने अपनी प्रेमिका के साथ बैठकर शराब पी। प्रेमिका जैसे ही नशे में आई वैसे ही जितेंद्र ने उसके बाएं हाथ की नस चाकू से काट दी। इसके बाद जितेंद्र ने प्रेमिका के शव को तालाब में ले जाकर फेंक दिया था। घटना के अगले दिन तालाब पर पहुंचकर टीम ने उस शव की शिनाख्‍त की।

इस वजह से किया लहूलुहान

End Of Feed