Hindon River : उफान पर हिंडन नदी, नोएडा के निचले इलाकों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

Hindon River News: दिल्ली एवं एनसीआर में हुई बारिश के बाद गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका जाहिर करते हुए अलर्ट जारी किया। गत रविवार को एडवाइजरी करते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अपनी जगह खाली करने और सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा।

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

Hindon River : दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन इसकी सहायक नदी हिंडन नदी उफान पर है। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा मंडरा रहा है। केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कम से कम छह नदियां एवं उपनदियां उफान पर हैं और इनसे बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है।

बीते दिनों नोएडा के डीएम ने एडवाइजरी जारी की

बीते दिनों दिल्ली एवं एनसीआर में हुई बारिश के बाद गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बाढ़ की आशंका जाहिर करते हुए अलर्ट जारी किया। गत रविवार को एडवाइजरी करते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अपनी जगह खाली करने और सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा।

End Of Feed