Lok Sabha Polls 2024: गौतमबुद्ध नगर में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग शुरू, जानें प्रोसेस

गौतमबुद्ध नगर में बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा शुरू हो गई है। ऐसे लोग एक फॉर्म भरकर घर से ही वोटिंग कर सकते हैं। यह प्रोसेस आज से शुरू कर दिया गया है।

फाइल फोटो।

Gautam Buddha Nagar Lok Sabha Seat: चुनाव आयोग ने इस बार 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों को यह सहूलियत दी है कि अगर वह बूथ पर ना जाकर अपने घर से ही वोट डालना चाहते हैं, तो उन्हें यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा, जेवर और दादरी विधानसभा क्षेत्र में 15 और 16 अप्रैल को यह सिलसिला सुबह से शुरू हो गया है।

होम वोटिंग के लिए भरना होगा फॉर्म

बता दें कि गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता फॉर्म भर कर आज और कल मतदान करेंगे। इन्हें घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने विधानसभा वार टीमों का गठन कर लिया है। इनके घर पर मतपत्र पहुंचेंगे।

दो दिनों तक घर से कर सकेंगे मतदान

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पांच विधानसभा हैं। खुर्जा व सिकंदराबाद बुलंदशहर में आते हैं, जिन पर 13 व 14 अप्रैल को मतदान कराया जा चुका है। अब 15 व 16 अप्रैल को नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व कोरोना संक्रमित मरीज पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करेंगे।

End Of Feed