Kisan Andolan: संयुक्त किसान मोर्चा में फूट! प्रदर्शन से अलग हुआ भाकियू; दिल्ली कूच से पहले बिगड़ा गुणा-गणित

Kisan Union Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में फूट पड़ती दिखाई दे रही है। किसान आंदोलन के प्रदर्शन से भारतीय किसान यूनियन ने खुद और कई संगठनों ने किनारा कर लिया है। उधर, सरकार की ओर से पांच सदस्यीय समिति बनाई है, जिसको लेकर भाकियू का कहना है कि हमें 'लॉलीपॉप’ देने की कोशिश हो रही है।

संयुक्त किसान मोर्चा में फूट

Kisan Union Protest: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से यहां प्रदर्शन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं में आपसी फूट पड़ गई है। बताया जाता है कि 10 संगठनों द्वारा इस आंदोलन को संचालित किया जा रहा था, लेकिन उसके प्रमुख घटक भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और कई संगठनों ने इस धरना से किनारा कर लिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गुरुवार को बताया कि किसानों के प्रदर्शन और समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन पहले पांच सदस्यीय एक उच्च स्तरीय समिति बनायी।

दिल्ली कूच करने से समस्या का हल नहीं-टिकैत

उन्होंने कहा कि उनका मत है कि किसान संगठन के लोग इस समिति के साथ धरना स्थल पर ही बातचीत करें तथा अपनी मांगों को उनके सामने प्रमुखता से रखें। धरना-प्रदर्शन के अलावा सरकार के नुमाइंदो से बात करके ही किसानों की समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। टिकैत ने कहा कि दिल्ली कूच करने से समस्या का हल नहीं होगा क्योंकि दिल्ली कूच के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किसानों के सभी संगठनो का एक होना जरूरी है, तभी वह सफल हो पाएगा।

हल टकराव से नहीं आपसी बातचीत से होगा

किसान नेता समिति के लोगों से बात करें लेकिन कुछ नेता इस बात के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस वजह से भारतीय किसान यूनियन इस प्रदर्शन से अलग हो गया है। उनका कहना था कि अन्य किसी संगठन को अपने हिसाब से जो भी करना है वे करें। किसान संगठन के सूत्रों के अनुसार इसके अलावा कुछ अन्य किसान संगठनों ने भी अपने आप को इस प्रदर्शन से अलग कर लिया है। उनका भी मत है कि समिति के सामने अपना पक्ष रखकर किसानों की मूल समस्याओं को हल निकाला जाए।

End Of Feed