Janmashtami 2023 ISKCON Noida Live Darshan: जन्माष्टमी पर करें नोएडा के इस्कॉन मंदिर में श्री राधा मदन मोहन के दिव्य दर्शन, देखें मंगल आरती लाइव

Krishna Janmashtami 2023 ISKCON Temple Noida Live Darshan & Aarti Today, ISKCON Noida Mandir Live Darshan: इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर को बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है। कृष्ण जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर मुरली मनोहरके परम भक्त इस्कॉन के जन्माष्टमी आयोजन का आनंद लाइव दर्शन कर ले सकते हैं।

krishna janmashtami 2023 iskcon temple noida live darshan aarti today

Krishna Janmashtami 2022 ISKCON Temple Noida Live Darshan & Aarti: श्री कृष्ण के जन्म की इस मधुर बेला की धूम चारों ओर छाई हुई है। नटखट नंदलाल का जन्मोत्सव इस साल 6 और 7 सितंबर दोनों ही तिथियों पर मनाया जा रहा है। भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जन्मे मुरली मनोहर की लीला ही कुछ ऐसी है कि, हर कोई कृष्ण रंग में रंगा हुआ है। जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी की पूजा करना, व्रत रखना बहुत फलदायक माना जाता है।

इस दिन देश भर के कृष्ण मंदिरों में भव्य साज सज्जा के साथ आरती और आयोजन होते हैं। ऐसे में अब आप घर बैठे इस्कॉन मंदिर नोएडा (ISKCON Temple Noida Live Darshan) में होने वाली कृष्ण पूजा और अभिषेक के लाइव दर्शन कर सकते हैं। आप इस्कॉन नोएडा द्वारा आयोजित किए जाने वाले जन्माष्टमी 2023 के भव्य महोत्सव का आनंद यहां लाइव देख सकते हैं।

यहां करें नोएडा इस्कॉन मंदिर के लाइव दर्शन: Krishna Janmashtami 2023 ISKCON Temple Noida Live Darshan & Aarti

End Of Feed