होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

लप्पू सा सचिन: पड़ोसन के खिलाफ कानून कार्रवाई करेगी सीमा हैदर, क्यों कहा लप्पू और झींगुर

सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी को सचिन के बारे में उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी।

Seema and SachinSeema and SachinSeema and Sachin
Seema and Sachin

Lappu sa Sachin: सीमा हैदर को अपनी पड़ोसी मिथिलेश भाटी ने सचिन को 'लप्पू' और 'झींगुर' कहना इतना बुरा लगा है कि वह अब कानून कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। मिथिलेश का सचिन को लप्पू और झींगुर कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब सीमा हैदर के वकील ने पड़ोसी मिथिलेश को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है। सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मिथिलेश भाटी को सचिन के बारे में उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी।

मिथिलेश भाटी ने मीडिया से बातचीत में सचिन को झींगुर सा और लप्पू सा कहा था। इन साक्षात्कारों के बाद मिथिलेश रातोंरात शहर में चर्चा का विषय बन गईं और सोशल मीडिया पर छा गईं। अब एपी सिंह इन टिप्पणियों को लेकर मिथिलेश भाटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

End Of Feed