Noida Lift Accident: हादसों के कारण लिफ्ट में जाने से कतरा रहे लोग, सख्‍त कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार

Noida Lift Accident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी यह कह चुके हैं कि वह जल्द से जल्द लिफ्ट एक्ट को लागू करेंगे और जवाबदेही तय होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी लिफ्ट का मुद्दा उठाया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा लिफ्ट एक्ट होगा।



लिफ्ट हादसे। (सांकेतिक फोटो)

Noida Lift Accident: अपनी गाढ़ी कमाई के लाखों करोड़ों रुपए देकर लोग अपने सपनों का घर लेकर यह सोचते हैं कि अब जिंदगी थोड़ी आसान होगी। लेकिन हाईराइज सोसाइटी में रहने वाले लोगों और काम करने वालों की समस्या कम नहीं बल्कि बढ़ ही रही है और वह भी अब लिफ्ट के नए रूप में। हाई राइज सोसायटी में रहने वाले और काम करने वाले लोग लिफ्ट से आने जाने में डर रहे हैं। डर इस बात का है कि ना जाने कब कौन से लिफ्ट कितनी देर के लिए बंद हो जाए या बीच रास्ते में अटक जाए। तीन अगस्त को नोएडा के सेक्टर 137 के पारस टियरा सोसाइटी में हुए लिफ्ट हादसे में 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत होने के बाद लोग अब लिफ्ट को लेकर काफी ज्यादा दहशत में हैं। वहीं अब लिफ्ट एक्ट के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है।

सीएम योगी ले चुके संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी यह कह चुके हैं कि वह जल्द से जल्द लिफ्ट एक्ट को लागू करेंगे और जवाबदेही तय होगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी लिफ्ट का मुद्दा उठाया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उत्तर प्रदेश में सबसे अच्छा लिफ्ट एक्ट होगा। ग्रेटर नोएडा आए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के कुछ दिनों पहले ही समीक्षा बैठक के दौरान लिफ़्ट एक्ट का मुद्दा उठाया गया। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लगातार हो रहे हादसों की तरफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकर्षित किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "बीते विधानसभा सत्र में लिफ़्ट एक्ट को पास करवाया जाना था, लेकिन उसमें कुछ कमियां थी। मैंने संबंधित विभागों से प्रजेंटेशन देने के लिए कहा था। अब कमियों को दूर करने का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश का लिफ्ट एक्ट सबसे अच्छा क़ानून बनेगा। हम लिफ्ट एक्ट अगले विधानसभा सत्र में ज़रूर पास कर देंगे।

22 दिसंबर को एक और हादसा

22 दिसंबर को ही नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एक टावर की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए करीब के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली 126 के अन्तर्गत स्थित सेक्टर-125 के अन्तर्गत रिवर साइट टावर की लिफ्ट शुक्रवार को टूटकर गिर गई। यहां पर कई ऑफिस एवं संस्थान हैं। शाम के समय लोग डयूटी से अपने घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

End Of Feed