Noida Lift Incident Video: नोएडा की जेपी विश टाउन की लिफ्ट में फंसी दो महिलाएं, दरवाजा तोड़ निकाला गया बाहर

noida lift incident video: दिल्ली-एनसीआर की हाईराईज सोसाइटियों में लिफ्ट फंसने के केस सामने आते रहते हैं ताजा मामला नोएडा की जेपी विश टाउन सोसाइटी से सामने आया है, जहां दो महिलाएं दो घंटे लिफ्ट में फंसी रहीं।

मुख्य बातें
  • नोएडा की जेपी विश टाउन सोसाइटी की लिफ्ट में दो महिलाएं दो घंटे फंसी रहीं
  • सोसाइटी के लोगों ने बिल्डिंग की मेंटेनेंस टीम पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए
  • गाजियाबाद की एक सोसाइटी में भी लिफ्ट फंसने का मामला रविवार को सामने आया था

Noida Lift Stuck Video: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 134 स्थित जेपी विश टाउन सोसाइटी में लिफ्ट फंसने (Lift Stuck) का मामले सामने आय़ा है जिससे वहां हड़कंप मचा रहा, बताते हैं कि 2 महिलाएं करीब 2 घंटे लिफ्ट में फंसी रहीं इसे लेकर सोसाइटी वाले मेंटीनेंस टीम पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।

बताते हैं कि गार्ड और अन्य लोगों की मदद से लिफ्ट खोली गई, ये मामला थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र का है घटना जेपी विश टाउन के कॉसमॉस टावर में सामने आई है।

End Of Feed