Lok Sabha Election 2024: आज से गौतमबुद्ध नगर सीट पर नामांकन शुरू, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कई क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आज से गौतमबुद्ध नगर जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए है।

आज से गौतमबुद्ध नगर सीट पर नामांकन शुरू

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच हर जिले में एक के बाद एक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आज, 28 मार्च 2024 से उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (GautamBuddha Nagar) सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही सारी तैयारी पूरी कर ली है। इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। आइए आपको नामांकन की अंतिम तिथि और इससे संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी दें।

नामांकन की अंतिम तिथि

गुरुवार 28 मार्च से गौतमबुद्ध नगर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जानकारी के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया आज से 8 दिन तक चलेगी। चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद 5 अप्रैल को प्राप्त पत्रों की जांच की जाएगी। बता दें कि नामांकन करने के बाद वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अप्रैल की है। नामांकन के लिए पत्र सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या 105 में दाखिल किया जाएगा। इस दौरान प्रत्याशी के अलावा रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में 4 और लोग जा सकते हैं। नामांकन करने के लिए प्रत्याशी को जमानत राशि, प्रमाण पत्र, प्रारूप ए एवं बी के साथ शपथ पत्र भी लाना होगा।

गौतमबुद्ध नगर में कब होगा चुनाव

जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल को जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र में 2269 बूथों पर मतदान होगा। इस दौरान करीब 26.20 लाख मतदाता चुनाव में मतदान करने आएंगे। इसमें 14.21 लाख पुरुष और करीब 11.98 लाख महिलाएं शामिल हो सकती हैं।
End Of Feed