नोएडा में बिजली का सितम! घंटों की कटौती झेल रहे लोग, 15 सोसाइटी को लोड बढ़ाने का नोटिस
Power Cut in Noida: नोएडा में शुक्रवार को 20 से अधिक आवासीय सेक्टरों और गांवों में बिजली कटौती हुई। यहां लोकल फॉल्ट के कारण चार से पांच घंटे तक बिजली कटी रही। नोएडा में बिजली की डिमांड भी 2300 मेगावाट को पार कर गई है।
नोएडा में घंटों की बिजली कटौती
Power Cut in Noida: भीषण गर्मी से जूझ रहे नोएडा के लोगों के लिए बिजली की कटौती आफत बनी हुई है। यहां आए दिन लोग बिजली गुल होने की समस्या का सामना कर रहे हैं। शुक्रवार को भी 20 से अधिक आवासीय सेक्टरों और गांवों में लोगों को चार से पांच घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी। कई स्थानों पर लोकल फॉल्ट और ब्रेक डाउन के कारण घंटों तक बिजली कटी रही। जिसके कारण घरों में रहने वाले बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को उभस भरी गर्मी झेलनी पड़ी। वहीं बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुजाना गांव के लोगों ने बिजली कटने के कारण हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से गांव में बिजली कटौती हो रही है, सुचारू रूप से बिजली नहीं मिलने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं। बिजली कटौती के कारण ग्रामीणों ने कूड़ी खेड़ा बिजली घर पर हंगामा किया।
2300 मेगावाट पार पहुंची बिजली की मांग
गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही विद्युत निगम ने क्षमता में बढ़ोत्तरी के लिए सालों पुरानी बिजली लाइन के मरम्मत कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा था। लेकिन भीषण गर्मी शुरू होने के बाद भी अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिस कारण नोएडा के लोगों को लगातार बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। शहर में तापमान वृद्धि के साथ ही बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है। आलम ये है कि बिजली की कुल मांग 2300 मेगावाट को भी पार कर गई है। नोएडा जोन में करीब 1900 मेगावट क्षमता वाली बिजली लाइन है। जिस पर 2300 मेगावाट बिजली का करंट दौड़ रहा है। जिस कारण कई स्थानों पर केबलों में आग लगने और ट्रांसफार्मर फुंकने की सूचना मिल रही है। यहां बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कई प्रयासों के बाद भी बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है।
15 सोसाइटी को लोड बढ़ाने का नोटिस
नोएडा में बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए विद्युत निगम ने 15 सोसाइटी को लोड बढ़ाने का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में बिजली ढांचे की क्षमता में वृद्धि के लिए भी कहा गया है। सभी सोसाइटी से इस नोटिस का जवाब सात दिनों में देने को कहा गया है। सोसाइटी में बिजली की मांग बढ़ गई है। साथ ही लोकल फॉल्ट की वजह से बिजली कटौती भी बहुत हो रही है। जिस कारण अपार्टमेंट के लोगों का गुस्सा फूट रहा है और ये लोग विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। ऐसे में सोसाइटी में बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए 15 सोसाइटी को नोटिस भेजा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited