Noida Lift Incident: नोएडा के 'यथार्थ हॉस्पिटल' में लिफ्ट गिरने से हुआ बड़ा हादसा
Noida Yatharth Hospital Lift Incident: नोएडा के सेक्टर 110 में यथार्थ हॉस्पिटल में सर्विस लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा सामने आया है, बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं।
नोएडा के सेक्टर 110 में यथार्थ हॉस्पिटल में सर्विस लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा
नोएडा के सेक्टर 110 में यथार्थ हॉस्पिटल में गुरूवार को एक हादसा सामने आया है बताते हैं कि हॉस्पिटल में सर्विस लिफ्ट गिर गई है, ये लिफ्ट लगभग 8 फुट की ऊँचाई से गिरी हैं जिसमें चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। एडीसीपी नोएडा सेट्रल के मुताबिक, फेस-टू थाना क्षेत्र के सेक्टर-110 स्थित यथार्थ अस्पताल में गिर गई। इस लिफ्ट में सामान ले जाने का काम किया जाता है।
घटना के दौरान अस्पताल में काम करने वाले चार लोग मौजूद थे। तार टूटने से लिफ्ट झटके से नीचे गिरी। जानकारी मिलने के बाद फेस-2 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाहर निकल गया है। बताया जाता है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
घायलों में सिद्धनाथ, सृष्टि श्रीवास्तव, अर्जुन और सुखदेव माली लिफ्ट में सवार थे। इन्हें चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited