MLA पंकज सिंह ने संपर्क स्मार्टशाला का किया शुभारंभ, 28 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ

नोएडा विधायक पंकज सिंह ने संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत राज्य के स्कूलों को संपर्क टीवी मुहैया कराई जाएगी, जिसमें विषयों पर आधारित कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे।

नोएडा विधायक पंकज सिंह

नोएडा: बेसिक शिक्षा विभाग और संपर्क फाउंडेशन की पहल पर विधायक पंकज सिंह ने सोमवार को संपर्क स्मार्टशाला-स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह सभी प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट स्कूलों में अपग्रेड करने के लिए पहल है। इसके जरिए सभी स्कूलों में संपर्क टीवी प्रदान करना, जिसमें केजी कक्षा से लेकर कक्षा पांच तक के लिए एससीईआरटी पाठ्य पुस्तों के साथ मैप की गई पाठ योजनाएं शामिल हैं।

ये चीजें होंगी उपलब्धइस कार्यक्रम के तहत पाठ्यक्रम पर आधारित वीडियो, वर्कशीट, गेमिफाइड मूल्यांकन, विज्ञान एंव गणित विषय पर गाने कहानियां मौजूद रहेंगी। सबसे खास बात ये है कि संपर्क टीवी को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भाषा और गणित पर फोकसभाषा और गणित सिखाने के लिए आकर्षक टीएलएम जो सीखने और सिखाने को सरल बनाते हैं। इसके तहत सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण हमारे स्मार्ट पेडागॉजी 'सही क्रम सही ढंग' के अंतर्गत होगा। ताकि, शिक्षक सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए संपर्क टीवी और संपर्क स्मार्ट शाला पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग प्रभावी ढंग से कर सकें।

End Of Feed