नोएडा में पुलिस और मोबाइल स्नेचर के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद गिरफ्तार; 5 मोबाइल बरामद

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस और एक मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़ हुई है। इस घटना में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं-

सांकेतिक फोटो

Noida News: नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस और मोबाइल स्नैचर के बीच मुठभेड़ हो गई है, जिसमें बदमाश पुलिस की गोली से घायल होने के बाद गिरफ्तार हो गया है। उसके पास से लूट के 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 जनवरी की सुबह थाना फेस-2 पुलिस द्वारा सुपरटेक तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह नहीं रुका और तेजी से एटीएस सोसायटी की तरफ भागने लगा।

पुलिस टीम पर फायरिंग

पुलिस टीम ने बाइक सवार व्यक्ति का पीछा किया तो बाइक सवार हाईवे की तरफ भागने लगा। अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख बदमाश ने एक्सप्रेसवे से जेपी फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले कट के पास बाइक को वहीं गिराकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और भागने लगा।

End Of Feed