Most Expensive Houses In Noida: नोएडा के इस एरिया में घर लेना रईसों की पहली पसंद, जानिए वो इलाके जहां बिकते हैं सबसे महंगे घर

Most Expensive Houses in Noida: सेक्टर 44 का क्षेत्र नोएडा में एक शीर्ष पॉश आवासीय क्षेत्र में आता है, जहां शहर के दो सबसे बड़े मॉल, ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआईपी) और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया है। सेक्टर 44 शहर के प्रमुख कनेक्टिविटी जैसे सिटी सेंटर, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन आदि के करीब है।

नोएडा के सबसे महंगे इलाके

Most Expensive Houses in Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में प्रोपर्टी के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आज नोएडा में कई ऐसे इलाके हैं, जहां सिर्फ रईस ही घर खरीद सकते हैं, आम आदमी शायद ही इन पॉश इलाकों में घर या अन्य प्रोपर्टी खरीद सके। मैजिक ब्रिक्स के अनुसार नोएडा के कुछ सेक्टर्स में तो एक घर करोड़ों का आता है।

संबंधित खबरें

सेक्टर 44

सेक्टर 44 का क्षेत्र नोएडा में एक शीर्ष पॉश आवासीय क्षेत्र में आता है, जहां शहर के दो सबसे बड़े मॉल, ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआईपी) और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया है। सेक्टर 44 शहर के प्रमुख कनेक्टिविटी जैसे सिटी सेंटर, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन आदि के करीब है। इस इलाके में विश्व स्तरीय सुविधाएं जैसे रेस्तरां, शॉपिंग सेंटर, कैफे, स्कूल, हॉस्पिटल आदि सुविधाएं मौजूद हैं। जिसके कारण लोगों के लिए यह इलाका आकर्षण का केंद्र है। सेक्टर 44 में ज्यादातर प्रोपर्टी 5 करोड़ के आसपास का है।

संबंधित खबरें

सेक्टर 47

इसके बाद नंबर आता है सेक्टर 47 का। सेक्टर 47 भी नोएडा के पॉश इलाकों में से एक है। यहां की सबसे बड़ी खासियत है हरियाली। सेक्टर 47 में कनेक्टिविटी से लेकर स्कूल, अस्पताल जैसी सारी सुविधाएं मौजूद हैं। लेकिन यहां मौजूद बड़ी संख्या में पार्क और उसकी हरियाली लोगों को अपनी ओर खींचते रहे हैं। इस इलाके में प्रोपर्टी का रेट 9121 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है।

संबंधित खबरें
End Of Feed