Noida Near Hill Station: नोएडा से कुछ घंटे की दूरी पर है ये शानदार हिल स्टेशन, छुट्टियों में प्लान कर सकते हैं ट्रिप

Noida To Mussoorie Trip: नोएडा में रहकर आप छुट्टियों में किसी हिल स्टेशन जाने का प्लान कर रहे हैं तो मसूरी आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। यह उत्तराखंड में स्थित है। यहां के प्राकृतिक दृश्य किसी का भी मन मोह सकते हैं। इस बेस्ट टूरिस्ट प्लेस पर दोस्तों या फिर फैमली के साथ घूमने का प्लान किया जा सकता है।

नोएडा से कुछ घंटों की दूरी पर स्थित उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन है घूमने के लिए बेस्ट प्लेस (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नोएडा से छह घंटे की दूरी पर स्थित है उत्तराखंड का मसूरी हिल स्टेशन
  • यहां की वादियां लोगों को बना देती हैं दीवाना
  • नोएडा से निजी वाहन से छह के घंटे के अंदर पहुंचा जा सकता है मसूरी

Noida News: अगर आप नोएडा में रहते हैं, तो हिल स्टेशन पर छुट्टियां बिताने के लिहाज से मसूरी सबसे बेस्ट प्लेस में से एक है। नोएडा से मसूरी की दूरी 283 किमी है। यहां छह घंटे के अंदर निजी वाहन से पहुंचा जा सकता है। उत्तराखंड राज्य में पड़ने वाले इस हिल स्टेशन पर कैम्पटी फॉल, गन लेक और मसूरी लेक जैसी कई खूबसूरत जगह घूमने लायक मिल जाती है। अगर आप भी मसूरी के ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको मसूरी की कुछ बेस्ट जगहों के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप पहुंचकर खूब ढेर सारी मस्ती कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि, मसूरी की सड़कों के बीच मौजूद कैम्पटी फॉल्स पानी का एक खूबसूरत झरना है। पर्वतों और चट्टानों से घिरा कैम्पटी फॉल्स समुद्र तल से लगभग 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस जगह को बेस्ट पिकनिक स्थल के रूप में जाना जाता है।

संबंधित खबरें

मसूरी का कैमल्स बैक रोड और लाल टिब्बाकैमल्स बैक रोड मसूरी शहर में घूमने के लिए शीर्ष पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। सड़क का नाम चट्टान से लिया गया था, जिसका आकर ऊंट के पीठ की तरह दिखता है। यहां स्थित हवा घर के प्वाइंट से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, चौखम्बा और नंदा देवी के पहाड़ों की चोटियां साफ दिखाई देती हैं। इसके अलावा लाल टिब्बा मसूरी का सबसे ऊंचा स्थान माना जाता है। यह 2275 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। इस स्थान से सूर्योदय और सूर्यास्त के सुंदर दृश्य प्रस्तुत होते हैं। यह प्लेस मसूरी में घूमने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस में से एक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed