NCR में नया शहर बसाने का रास्ता साफ, 226 गांवों की किस्मत का खुलेगा ताला; न्यू नोएडा में इतने लाख लोग करेंगे राज

New Noida City: दादरी नोएडा गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रीजन (डीएनजीआईआर) यानी न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 के प्लान को मंजूरी दे दी है। न्यू नोएडा 209.11 वर्ग किमी. में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाया जाएगा।

न्यू नोएडा सिटी

मुख्य बातें
  • न्यू नोएडा के मास्टर प्लान 2041 को मिली मंजूरी
  • 209.11 वर्ग किमी. में बसाया जाएगा न्यू नोएडा
  • गौतमबुद्ध नगर के 131 और बुलंदशहर के 95 गांव होंगे अधिग्रहण


New Noida City: एनसीआर में एक नए शहर को बसाने का रास्ता साफ हो गया है। यूपी सरकार ने न्यू नोएडा मास्टर प्लान 2041 (New Noida Master Plan 2041) के प्लान को मंजूरी दे दी है। न्यू नोएडा 209.11 वर्ग किमी. में यानी 20 हजार 911.29 हेक्टेयर में बसाकर लोगों को सहूलियत दी जाएगी। लखनऊ में हुई हाईलेवल बैठक में योगी कैबिनेट ने फैसले को मंजूरी दी। खास बात ये है कि न्यू नोएडा, ग्रेटर नोएडा फेस-2 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। इन तीनों स्थानों को जोड़ने के लिए करीब 16 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे विकसित किया जाएगा। इतना ही नहीं एक्सप्रेसवे के किनारे 1500 हेक्टेयर जमीन पर लॉजिस्टिक हब भी बनाया जाएगा।

जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट होगा न्यू नोएडा

न्यू नोएडा परियोजना के लिए यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से इसका प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर अधिकारियों ने विचार-विमर्श किया। सभी प्रकार से सहमति बनने के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया। अब न्यू नोएडा के साथ ग्रेटर नोएडा फेस-2 और नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे को कनेक्ट किया जाएगा। इन तीनों जगहों को जोड़ने के लिए यूपी सरकार ने 16 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को बनाने की मंजूरी दे दी है।

यहां लगेंगे कारखाने

जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास कृषि जमीन नहीं होगी। एयरपोर्ट के आसपास इंडस्ट्री भी विकसित की जाएगी। इसे भी सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। यमुना सिटी के सेक्टर-8ए, सेक्टर 8बी, सेक्टर 8सी, सेक्टर 8डी और सेक्टर 8ई में कारखाने लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सेक्टर-7, सेक्टर 8, सेक्टर 31 डी, सेक्टर 23 आई, 23 ई में सभी प्रकार के व्यावसायिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई की जाएगी।

End Of Feed