New Year 2024: नए साल से पहले नोएडा में लागू धारा 144, इन रास्तों को किया गया डायवर्ट

New Year 2024: नोएडा में प्रशासन ने नए साल को देखते हुए और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू की है। इसके साथ ही नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई रास्तों पर डायवर्जन बनाए गए हैं।

नोएडा में लागू धारा 144 और ट्रैफिक डायवर्जन

New Year 2024: नए साल के आते-आते सभी शहरों में जश्न का माहौल है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना के साथ नोएडा में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही नोएडा के कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन बनाया गया है। साथ ही रास्तों पर गाड़ियां पार्क करने को लेकर भी सख्ती कर दी गई है। इतना ही नहीं बाजार और मॉल के आस-पास आवाजाही को शाम के 4 बजे तक बंद किया गया है।

प्रशासन ने लागू की धारा 144

गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक जिले में धारा 144 लागू की है। इसके नियमों के अनुसार एक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकते हैं। जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से ये फैसला लिया है। इसके अलावा प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी धार्मिक रैली नहीं निकाली जा सकती है।

End Of Feed