नोएडा में दुपट्टे का झूला बना फंदा, 9 साल की बच्ची की मौत, चिल्लाता रहा भाई

Noida News: नोएडा में दुपट्टे के झूले में झूलते समय 9 साल की बच्ची पलट गई और दुपट्टा उसके गले पर कसता गया। बच्ची की दम घुटने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नोएडा न्यूज

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में झूला झूलते समय 9 साल की एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपने पांच साल के भाई के साथ खेलने गई थी। झूला झूलते हुए बच्ची के गले में अचानक दुपट्टा फंस गया। भाई के शोर मचाने पर माता-पिता तुरंत पहुंचे, लेकिन तब तक दम घुटने से बच्ची की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

झूलते समय दुपट्टा गले में फंसने से बच्ची की मौत

पुलिस ने बताया कि ये घटना सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले असलम अहमद परिवार की है। सोमवार को 9 साल की बच्ची सुबह घर की छत पर दुपट्टे का झूला बनाकर झूल रही थी। झूला झूलते समय वह अचानक पलट गई, जिससे दुपट्टा उसके गले में फंस गया और कसता चला गया। साथ ही में खेल रहे 5 वर्षीय भाई ने बहन को रोते देखा तो उसने शोर मचाया और अपने माता-पिता को बुलाया।
End Of Feed