UP Metro: नोएडा मेट्रो में यात्रा के लिए लॉन्च हुआ कार्ड, दिल्ली के लोगों को भी मिलेगा लाभ
UP Metro: नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक नई थीम का एक्सिस कार्ड लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो में यात्रा करने के लिए सिंगल यूज मेट्रो कार्ड की दिशा में NMRC और DMRC काम कर रही है।
नोएडा मेट्रो
UP Metro: एनएमआरसी के सफलतापूर्वक पांच साल पूरे होने की खुशी में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा एसबीआई के साथ मिलकर यात्रा करने वालों के लिए नया एक्सिस कार्ड लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही बता दें कि जल्द ही एक ऐसा सिंगल यूस एक्सिस कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे दिल्ली वालों को भी लाभ होगा। अब आप सोच रहे होंगे कैस? दरअसल नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक साथ मिलकर सिंगल यूज कार्ड की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत एक मेट्रो कार्ड का प्रयोग कर दिल्ली और नोएडा दोनों मेट्रो में यात्रा की जा सकेगी।
कैसा दिखता नया एसबीआई एक्सिस कार्ड
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) द्वारा एसबीआई के साथ मिलकर जारी नया एक्सिस कार्ड चंद्रयान 3 की थीम पर बनाया गया है। इस थीम के बारे में बात करते हुए NMRC के एमडी लोकेश एम ने बताया कि थीम का चयन करने के लिए बहुत विचार विमर्श कर फैसला लिया गया है। उनका मानना है कि जिस प्रकार चंद्रयान 3 सफल हुआ है उसी प्रकार के नोएडा मेट्रो भी सफल होगी। नोएडा मेट्रो से जेवर एयरपोर्ट से कनेक्ट होने पर लाखों लोगों को इसका लाभ होगा।
नोएडा और दिल्ली मेट्रो के लिए एक कार्ड
नोएडा और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा सिंगल यूज मेट्रो कार्ड को लेकर बात चल रही है। दिल्ली और नोएडा के यात्रियों को राहत देने के लिए दोनों रेल कॉरपोरेशन सिंगल यूज कार्ड की दिशा में कार्य करने की योजना बना रही है। जल्द ही दिल्ली से नोएडा यात्रा करने वाले लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है। इसके साथ ही बता दें कि एनएमआरसी ने हर स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन लगवाई है, ताकि लोगों को टिकट लेने में ज्यादा दिक्कत न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
varsha kushwaha author
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited