ग्रेटर नोएडा जाने के लिए ऑटो का झंझट खत्‍म, अब AC बस से लीजिए सफर का मजा, जानिए क्‍या होगा रूट

Noida Bus News : अब कोई भी सेक्टर या ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन जाने के लिए यात्रियों के पास AC बसों का ऑप्‍शन मौजूद होगा। आप मेट्रो स्टेशन पर उतरिये और मेट्रो फीडर बस से अपने गंतव्‍य को आरामदायक तरीके से जाएं।

नोएडा में शुरू होने वाली है मेट्रो फीडर बस। (सांकेतिक चित्र)

Noida Bus News : आजकल हर यात्री सफर कहीं भी सफर करने के लिए वाहन में सबसे पहले अपना कंफर्ट देखता है। खासकर जब बात ऑफिस से घर जाने वाले पैसेंजर की हो। ऐसे में वे या तो एप संचालित बाइक का विकल्‍प देखता है या फिर कार का, लेकिन तब मसला होता है समय का। इन्‍हीं समस्‍याओं को देखते हुए अब नोएडा में रहने वालों को बड़ी सहूलियत मिलने जा रही है और वो है मेट्रो फीडर बस का। इन बसों का सबसे ज्‍यादा फायदा मिलेगा ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन की ओर जाने वालों को, पहले मेट्रो करते हैं फिर सेक्‍टर-51 स्‍टेशन उतरकर ऑटो में धक्‍के खाते हैं।

संबंधित खबरें

ऑटो और ई-रिक्‍शा का झंझट खत्‍म

संबंधित खबरें

नोएडा में रहकर आज अगर आपको कहीं भी जाना हो तो ऑटो चालकों की मनमानी और अराजकता का सामना करना पड़ता है, ऐसे में यात्री अपने कंफर्ट को तो भूल ही जाता है। बात अगर सुबह ऑफिस जाने की हो या शाम को ऑफिस से आने की तब भी हालात जस के तस रहते हैं। हालांक‍ि अब ऑफिस हो या घर आपको ज्‍यादा जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी क्‍योंक‍ि अब कोई भी सेक्टर या ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन जाने के लिए यात्रियों के पास AC बसों का ऑप्‍शन मौजूद होगा। आप मेट्रो स्टेशन पर उतरिये और मेट्रो फीडर बस से अपने गंतव्‍य को आरामदायक तरीके से जाएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed