भगवान भरोसे लोगों की सुरक्षा, कई सोसायटियों में आग बुझाने के इंतजाम भी नहीं
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में फायर ऑडिट किया जा रहा है। जिसमें पता चला है कि 55 से अधिक सोसाइटियों में फायर सिस्टम के उपकरण में कमियां है और की सोसाइटी ऐसी भी हैं जहां पर फायर सिस्टम पूरी तरह से बंद पड़े हैं।
नोएडा और ग्रेनो की कई सोसाइटियों में फायर सिस्टम ठप (सांकेतिक फोटो)
Fire Extinguishing Arrangements in Society: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। यहां पर 55 से अधिक सोसाइटियों में आग बुझाने के इंतजाम में खराबी है। यहां की कई सोसाइटी में फायर सिस्टम में कमिया पाई गई हैं, तो वहीं कुछ सोसाइटियों में फायर सिस्टम के सभी उपकरण पूरी तरह से ठप हो गए हैं। अग्निशमन विभाग के फायर ऑडिट के दौरान पता चला है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईको विलेज वन और सेक्टर-77 की अजनारा सोसाइटी समेत कई सोसाइटी में फायर सिस्टम ठप पड़े हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार जिन सोसाइटियों में कमियां मिली हैं, उन्हें नोटिस देकर उपकरणों को जल्द ही दुरुस्त करने को कहा गया है और जिन सोसाइटियों में फायर सिस्टम पूरी तरह से खराब है उनके खिलाफ प्राधिकरण को पत्र लिखा जा रहा है।
301 सोसाइटियों का हो चुका है फायर ऑडिट
मुख्य शमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फरवरी के महीने से फायर ऑडिट अभियान को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि बहुमंजिला इमारतों में आग की घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इसके लिए आदेश दिया था। सीएफओ ने बताया कि अभी तक 301 सोसाइटियों का फायर ऑडिट किया जा चुका है। इन सोसाइटियों के फायर सिस्टम, स्प्रिंकलर, होजपाइप और अलार्म की जांच गई है। जिसमें पता चला है कि 55 से अधिक ऐसी सोसाइटियां है, जिनके फायर सिस्टम, अलार्म और स्प्रिंकलर में कमियां मिली हैं। जिन्हें जल्द ही दुरुस्त करने के लिए नोटिस भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें - Noida Fire News: नोएडा सेक्टर 65 में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
चुनाव की वजह से रुका अभियान
सीएफओ ने बताया कि फायर ऑडिट अभियान को चुनाव की वजह से कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। चुनाव होने के बाद अभियान को फिर से शुरू कर दिया गया है। जनपद की अन्य सोसाइटियों में भी जल्द ही फायर ऑडिट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अग्निशमन विभाग की टीमें सोसाइटियों में आग से बचाव को लेकर प्रबंध की जांच कर रही है। साथ ही लोगों को आग से बचाव को लेकर जागरुक भी कर रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pooja Kumari author
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited