Noida Authority Plan: प्राइवेट स्कूल्स की तर्ज पर डेवलप होंगे नोएडा के ये 73 स्कूल, स्टूडेंट्स को मिलेगी हर सुविधा

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण की ओर से परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। पहले चरण में 73 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। स्कूलों में जरूरी सुविधाओं को मुहैया कराने का काम होगा। ब्लैक बोर्ड से लेकर वॉश रूम तक की मरम्मत की जाएगी। निजी स्कूलों की तरह इन्हें चमकाया जाएगा।

नोएडा में निजी स्कूलों की तरह विकसित किए जाएंगे 73 परिषदीय स्कूल

मुख्य बातें
  • सौर ऊर्जा से संचालित किए जाएंगे स्कूल
  • ब्लैक बोर्ड, वॉश रूम और दीवारों की होगी मरम्मत
  • छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की होगी व्यवस्था

Noida News: नोएडा में संचालित होने वाले स्कूलों को निजी स्कूल की तरह चमकाने के लिए प्राधिकरण ने कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए 73 परिषदीय स्कूल के कायाकल्प के लिए 1696.35 लाख रुपए के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इन रुपए से स्कूलों में वॉश रूम, ब्लैकबोर्ड, दीवार, पेंटिंग और पानी के अलावा अन्य जरूरी काम किए जाएंगे। इसके अलावा शहर में संचालित अन्य 100 परिषदीय स्कूल में स्थाई रूप से बिजली की व्यवस्था करने की तैयारी है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, 100 स्कूलों को सौर ऊर्जा से संचालित करने की भी योजना है। प्रत्येक स्कूल पर पांच किलोवाट का सोलर कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए करीब 5 करोड़ रुपए खर्च करने का अनुमान है।

संबंधित खबरें

स्कूलों पर सौर ऊर्जा से बिजली संचालित करने के लिए तैयारी चल रही है। इसके लिए बजट तैयार करने का निर्देश विद्युत यांत्रिकी विभाग को नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने दे दिया है। प्रत्येक स्कूल पर करीब पांच लाख रुपए से अधिक का खर्च सौर ऊर्जा कनेक्शन के रूप में होने वाला है। इस योजना से नोएडा प्राधिकरण का आर्थिक भार कम हो जाएगा। वर्तमान में नोएडा प्राधिकरण ही परिषदीय स्कूलों की बिजली का बिल भरने का काम करती है। नोएडा प्राधिकरण अपने क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत 73 स्कूलों का कायाकल्प करेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed