Noida News: अंडरपास के जरिए जुड़ेंगे सेक्टर 25ए और 32ए, सिटी सेंटर के रूप में होगा विकास

नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 25ए और 32ए को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहा है। इस बीच इन दोनों सेक्टर को जोड़ने के लिए अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। अंडरपास के निर्माण से लोगों को सिटी सेंटर के एक हिस्से से दूसरे में जाने में आसानी होगी।

अंडरपास के जरिए जुड़ेंगे सेक्टर 25ए और 32ए

मुख्य बातें
  • बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बनेगा सिटी सेंटर
  • एक परिसर में मिलेंगी सारी सुविधाएं
  • सेक्टर 25ए-32ए के बीच के गुजरेगा मास्टर प्लान रोड
Noida News: नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 25ए और 32 ए को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही दोनों सेक्टर को एक अंडरपास के जरिए जोड़ा जाएगा। नोएडा के इन दोनों सेक्टरों को विकसित करने के लिए प्राधिकरण एक्शन मोड में है और इनका कंट्रोल डिजाइन बनाना शुरू कर दिया गया है। सेक्टर 25ए और 32ए को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने से लोगों को एक ही परिसर में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल जाएंगी। इन सुविधाओं में बैंक और मॉल आदि शामिल होंगे। बता दें कि अंडरपास बनाने के लिए आवश्यक सभी चीजों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए हैं। अब प्राधिकरण द्वारा आर्किटेक्चर का चयन किया जाएगा, जो इसका प्लान तैयार करेगा।

अंडरपास से माध्यम से जोड़ा जाएगा सेक्टर 25ए और सेक्टर 32ए

नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सेक्टर 25ए और 32ए के बीच से मास्टर प्लान रोड नंबर 2 की मुख्य सड़क निकल रही है। उन्होंने बताया कि इस सड़क के ऊपर से एक एलिवेटेड रोड जा रहा है। ये एलिवेटेड रोड सेक्टर 18 और सेक्टर 60 को जोड़ता है। अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि इन दोनों सेक्टर को अंडरपास से जोड़ने पर सिटी सेंटर के एक से दूसरे हिस्से में जाने में आसानी होगी और लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि अंडरपास को 2-2 लेन वाला बनाने पर विचार किया जा रहा है। ताकि यातायात व्यवस्था भी सुचारू रहे।
End Of Feed