Noida को जाम से मिलेगी मुक्ति, छोटा होगा सेक्टर-62 गोल चक्कर; ये है अथॉरिटी का प्लान

नोएडा सेक्टर 62 के गोलचक्कर पर लगने वाले जाम को लेकर नोएडा अथॉरिटी ने योजाना बनाई है, जिसके तहत इस गोल चक्कर से गुजरने वाली सड़कों को एक से डेढ़ फुट और चौड़ा किया जाएगा और यहां के गोलचक्कर को छोटा करने का प्लान तैयार किया गया है-

नोएडा सेक्टर 62 के गोलचक्कर का जाम होगा खत्म

Noida: नोएडा के सेक्टर 62 मॉडल टाउन पर सुबह शाम पीक आवर पर भारी जाम लगता है। एनएच 9 छिजारसी से एआईवबी तक लगने वाले करीब 4 किलोमीटर तक के लंबे जाम का कारण भी मॉडल टाउन का गोल चक्कर है। NH-9 से विजय नगर और दिल्ली की ओर से नोएडा आने वाले वाहनों की रफ्तार भी गोल चक्कर पर आकर कम हो जाती है। अब इस जाम को खत्म करने को लेकर अथॉरिटी ने योजना तैयार की है।

सेक्टर 62 का जाम होगा खत्म

इस योजान के तहत इस गोल चक्कर से गुजरने वाली सड़कों को एक से डेढ़ फुट और चौड़ा किया जाएगा और इसके साथ ही गोलचक्कर को छोटा किया जाएगा। अधॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर अधिकारियों ने बताया कि वर्क सर्कल और ट्रैफिक सेल से यहां पर काम कराने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं।

End Of Feed