Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण करेगा रोड मैप का विस्तार, अब इस रोड के जरिए जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, जानिए पूरी योजना

Noida Pushta Road: नोएडा प्राधिकरण पुश्ता रोड को नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर लिंक रोड के रूप में विकसित करने जा रहा है। यह रोड जेवर एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टविटी देगा। नोएडा के कई सेक्टरों के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा के क्षेत्रों को यह रोड जोड़ने का काम करेगा। प्राधिकरण की पहल से नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों का भार भी कम हो जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण अपने रोड मैप का विस्तार करते हुए पुश्ता रोड को लिंक रोड के रूप में करेगा विकसित (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • नोएडा एक्सप्रेसवे के सामानंतर पुश्ता रोड बनेगा लिंक रोड
  • यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए जेवर एयरपोर्ट से लिंक होगा पुश्ता रोड
  • नोएडा के कई सेक्टरों को जोड़ने का काम करेगा लिंक रोड

Noida News: नोएडा प्राधिकरण एक सार्थक पहल करने जा रहा है। प्राधिकरण नोएडा एक्सप्रेसवे के समानांतर पुश्ता रोड को लिंक रोड की तरह विकसित करेगा। ये रोड सीधे सेक्टर-150 से होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने का काम करेगी। जहां से जेवर एयरपोर्ट लिंक हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण अपने रोड मैप का तेजी से विस्तार करने जा रही है।

बता दें कि, निवेश के नजरिए से नोएडा का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए इसे बनाए रखने के लिए यहां बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और रोड कनेक्टिविटी की आवश्यकता है। ये तब और जरूरी हो जाता है जब ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने का काम हो रहा है। जिसकी कनेक्टिविटी के लिए तीनों प्राधिकरण तेजी से कार्य कर रहे हैं। बता दें कि, तीनों प्राधिकरण करीब 260 हजार करोड़ के एमओयू के प्रस्तावों पर हस्ताक्षर भी कर चुके हैं।

दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा को भी जोड़ेगा पुश्ता लिंक रोडमिली जानकारी के अनुसार, इस योजना को पहले ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब दोबारा से इस पर काम शुरू होने जा रहा है। अधिकारियों को प्लानिंग तैयार कर इसका प्रस्ताव बनाने को कह दिया गया है। सामरिक रूप से देखा जाए तो पुश्ता लिंक रोड दिल्ली, नोएडा और आगे ग्रेटर नोएडा को जोड़ देगा। सड़क परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली को वित्तीय विवरण के लिए एक बार भेजी गई थी। उस समय प्राधिकरण ने आईआईटी दिल्ली को फंड की कमी के कारण अपनी रिपोर्ट भेजने से मना किया था। अब जेवर हवाई अड्डे के बनने के कारण प्राधिकरण जल्द ही इस पर काम शुरू करने वाला है।

End Of Feed