बिल्डरों ने रोकी 1100 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री, नोएडा प्राधिकरण ने सार्वजनिक की सूची

Noida Development Authority: ग्रुप हाउसिंग विभाग ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर्स परियोजनाओं में कार्य पूर्ति प्राप्त यूनिट्स को त्रिपक्षीय सब लीज डीड या रजिस्ट्री कराने की अनुमति बिल्डर्स या डेवलपर्स को दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी उनके द्वारा फ्लैट खरीदारों के पक्ष में त्रिपक्षीय सव लीज डीड / रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है।

Noida

Noida Development Authority: नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 21 बिल्डिंग परियोजनाओं को एक हजार से अधिक फ्लैटों का कंप्लीशन जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद फ्लैट खरीदारों की सबलीज रजिस्ट्री बिल्डरों की ओर से नहीं कराई जा रही है। मंगलवार देर शाम नोएडा प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग विभाग ने फ्लैट खरीदारों से अपील की। प्राधिकरण ने कहा कि वह उन बिल्डरों से अपनी-अपनी रजिस्ट्री कराए, जो प्राधिकरण कार्यालय से कंप्लीशन सर्टिफिकेट ले चुके है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें - Parthala Flyover को लेकर गुड न्यूज: नोएडा अथॉरिटी ने बताया आम लोगों के लिए कब खुलेगा पुल, जानें- क्या है अपडेट

संबंधित खबरें

प्राधिकरण ने उन 21 बिल्डर परियोजनाओं की सूची व फ्लैट की संख्या सार्वजनिक कर दी है। ग्रुप हाउसिंग विभाग ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर्स परियोजनाओं में कार्य पूर्ति प्राप्त यूनिट्स को त्रिपक्षीय सब लीज डीड या रजिस्ट्री कराने की अनुमति बिल्डर्स या डेवलपर्स को दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी उनके द्वारा फ्लैट खरीदारों के पक्ष में त्रिपक्षीय सव लीज डीड / रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed