Noida News: नोएडा में क्रिकेट खेलते हुए इंजीनियर की मौत, हार्ट अटैक आने से गई जान

Noida News: नोएडा में क्रिकेट खेलते हुए एक व्यक्ति की पिच पर गिर गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक को बताया गया है।

क्रिकेट खेलते हुए हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत

Noida News: हार्ट अटैक की घटना पिछले कई महीनों से आम होती जा रही है। कभी जिम करते हुए तो कभी बैठे-बिठाए लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है। हाल के वर्षों की बात करें तो युवाओं में कार्डियक अरेस्ट के मामले सबसे अधिक देखें गए हैं। वैसे ही एक मामले नोएडा से आया है। यहां क्रिकेट खेलते हुए एक इंजीनियर की हार्ट अटैक आने से पिच पर गिरकर मौत हो गई है।

इस दौरान मैदान में बन रही एक वीडियो में ये पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। क्रिकेट मैदान पर खेल रहे इस इंजीनियर की पहचान कर ली गई है। पहचान के अनुसार इस व्यक्ति का नाम विकास नेगी बताया जा रहा है। मैदान पर खेल की बनी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विकास नेगी एक रन लेने के लिए विकेटकीपर के तरफ भाग रहे थे। भागते हुए वह अचानक पिच पर गिर गए। अन्य खिलाड़ी और अंपायर जल्दी उन्हें पकड़ने उनके पास पहुंचे। उनकी स्थिति को परखते हुए तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए एक खिलाड़ी ने उन्हें सीपीआर भी दिया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

क्रिकेट खेलते हुए इंजीनियर की हार्ट अटैक से मौत

अचानक पिच पर गिर इंजीनियर अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने पर इंजीनियर विकास नेगी को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। मौत का सटीक कारण पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसमें उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया गया। इसके साथ ही ये भी जानकारी मिली की इससे पहले वह कोविड-19 से पीड़ित थे। लेकिन उसके ठीक होने के बाद वह अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए क्रिकेट खेलते थे। जानकारी के अनुसार विकास नेगी की उम्र मात्र 34 वर्ष थी।

End Of Feed