Noida: मानसिक तनाव में आकर 5 लोगों ने किया Suicide, एक ने लिखा- मैं पढ़ना नहीं चाहता

नोएडा में मानसिक तनाव में आकर बुधवार रात से बृहस्पतिवार सुबह तक अलग-अलग मामलों में एक छात्र ने, एक छात्रा ने, एक ठेकेदार ने और एक विवाहिता सहित 5 लोगों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। मृतकों में से एक छात्र ने सुसाइट नोट में लिखा कि वह पढ़ना नहीं चाहता है।

प्रतिकात्मक तस्वीर

Noida: नोएडा में हाल ही एक खबर सामने आई है। जहां नोएडा में तनाव में आकर 5 लोगों ने आत्महत्या कर ली। बुधवार रात से बृहस्पतिवार सुबह तक अलग-अलग मामलों में एक छात्र ने, एक छात्रा ने, एक ठेकेदार ने और एक विवाहिता ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मनीष कुमार (19) नामक मैनेजमेंट छात्र ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपने परिजनों को संबोधित करते हुए कहा है कि वह पढ़ना नहीं चाह रहा था। परिजन उसे जबरदस्ती पढ़ाना चाह रहे हैं।

17 साल के छात्र ने की आत्महत्या

थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र के सुत्याना गांव स्थित सरस्वती एंक्लेव में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने बीती रात कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने यह जानकारी दी।

End Of Feed