Noida: जब मॉल की शराब पार्टी में चल गया राम-रावण का संवाद, वायरल वीडियो पर भड़के लोग
नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के पब में शराब पार्टी के दौरान 'रामायण सीरियल' की क्लिप चलाई गई
Noida Bar Viral Video: नोएडा के एक मॉल के पब में शराब पार्टी के दौरान 'रामायण सीरियल' की क्लिप चलाई गई और उसी दौरान डीजे पर गाना बजता रहा और इस पर मौजूद लोग जमकर थिरकते रहे, इसका विडियो सामने आया और तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं इस घटना के बाद से लोगों का गुस्सा भड़क उठा।संबंधित खबरें
सोशल मीडिया पर एक 13 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है, इस वीडियो में रामानंद सागर की बनाई रामायण से कुछ हिस्से लेकर राम और रावण के संवाद को एक गाने के माध्यम से दिखाया जा रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। संबंधित खबरें
इस 13 सेकेंड्स के वायरल वीडियो में रामायण के एक दृश्य को दिखाया गया है जिसमें राम-रावण युद्ध से जुड़े एक संवाद को डब करके चलाते हुए दिखाया जा रहा है।संबंधित खबरें
यह वीडियो नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall Noida) के लॉर्ड ऑफ ड्रिंक बार (Lord of Drinks Club) का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद इसका संज्ञान नोएडा पुलिस ने भी लिया है, गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नरेट की ट्विटर से दी गई जानकारी के अनुसार इस नोएडा के सेक्टर-39 थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।संबंधित खबरें
लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स क्लब प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए थाना सेक्टर-39 में लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स क्लब प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया साथ क्लब का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की। नोएडा पुलिस ने इस मामले में बताया कि उक्त संबंध में थाना सेक्टर-39 नोएडा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। धारा-153 ए व 295 ए में तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है, इसमें दोअभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited