Noida News: चलती स्कूटी पर लड़की को स्टंट करना पड़ा भारी, ट्रैफिक पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान

नोएडा में एक लड़की को स्कूटी पर सवार होकर स्टंट करना भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया और 33,000 रुपये का चालान काटा है।

Noida girl stunt

Noida News: होली पर हुड़दंग मचाने वालों की कमी नहीं है। ऐसे लोग न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरे लोगों को भी प्रभावित करते हैं। खासकर रील्स बनाने के चक्कर में हुड़दंग मचाने से पीछे नहीं हटते हैं। इसका ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है, जहां एक स्कूटी पर एक युवक और युवती स्टंट करते हुए नजर आए। हालांकि, स्टंट करना महंगा पड़ गया और ट्रैफिक पुलिस ने 33 हजार रुपये का चालान काटा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

मुंह के बल गिरी लड़की

वीडियो में दिख रहे युवक स्कूटी चला रहा है और उसके पीछे स्कूटी पर एक युवती खड़ी नजर आ रही है। कुछ देर स्कूटी चलाने के बाद युवक ब्रेक मारता है और जैसे ही स्कूटी की ब्रेक लगती है, स्कूटी पर खड़ी लड़की मुंह के बल आगे गिर जाती है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई और युवती सही-सलामत बच गई।

End Of Feed