लो आ गई तारीख! बस इस महीने से जेवर एयरपोर्ट से भरिये उड़ान, 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी मौज

Noida Airport Opening Date: जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री साल 2025 से फ्लाइट ले सकेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी से घरेलू एयरलाइंस इंडिगो और अकासा एयर ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ समझौता किया है।

(प्रतिकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान का महीना निर्धारित
  • इंडिगो-अकासा एयर ने एयरपोर्ट के साथ किया समझौता
  • 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालेगा हवाई अड्डा

Noida Airport Opening Date: जेवर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने का इंतजार कर रहे लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। अगले साल अप्रैल में वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की तैयारियों में जुटा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अपनी सत्यापन उड़ानें पूरा करने के बाद दिसंबर में एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि हवाई अड्डे के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने बड़े स्तर पर दिलचस्पी दिखाई है।

इन उड़ान कंपनियों ने किया समझौता

श्नेलमैन ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सेवा देने वाली घरेलू विमानन कंपनियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों की भी नोएडा को गंतव्य के रूप में चुनने में काफी रुचि है। घरेलू एयरलाइंस इंडिगो और अकासा एयर ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ समझौता किया है। हवाई अड्डे की क्षमता पहले चरण में 1.2 करोड़ यात्रियों को संभालने की होगी। इसका विकास यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) कर रही है। इसका निर्माण नवंबर, 2021 में शुरू हुआ था।

वाईआईएपीएल की मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण यहां पर सितंबर और अक्टूबर के महीनों में उपकरण लैंडिंग प्रणाली के लिए उड़ानें संचालित करेगा। जैन ने कहा कि विमानों के आवागमन से संबंधित प्रक्रियाओं को तय करने के लिए दिसंबर में सत्यापन उड़ानें संचालित की जाएंगी। उन उड़ानों के पूरा होने के बाद हवाईअड्डा परिचालक एयरोड्रोम लाइसेंस के लिए आवेदन दाखिल करेगा।

End Of Feed