Noida Airport Trial: जेवर एयरपोर्ट पर 15 नवंबर से शुरू होगा ट्रायल, रोजाना टैक ऑफ और लैंड करेंगे विमान

Noida International Airport Trial: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ट्रॉयल ऑपरेशन का दूसरा चरण 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा। यह ट्रायल प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी। इस दौरान रोजाना विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ होगा।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Noida International Airport Trial: उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ट्रॉयल ऑपरेशन के लिए तैयार है। 15 नवंबर 2024 से एयरपोर्ट पर दूसरे स्टेज का ट्रायल ऑपरेशन शुरू होने वाला है। यह ट्रायल प्रक्रिया 15 दिसंबर तक जारी रहेगी। इस दौरान एयरपोर्ट के रनवे पर इंडिगो, अकासा और इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट ट्रायल करेंगी। इसकी रिपोर्ट DGCA को दी जाएगी। नोएडा एयरपोर्ट को अगले साल अप्रैल में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

DGCA की वेबसाइट पर अपलोड होगा टेस्टिंग डाटा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 17 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। इस एयरपोर्ट से 25 घरेलू, 3 इंटरनेशनल और दो कार्गो उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोएडा एयरपोर्ट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अरुण वीर सिंह ने कहा है कि ट्रायल ऑपरेशन के दूसरे चरण में इंडिगो, अकासा और एयर इंडिया की फ्लाइट्स यहां रोजाना टेक ऑफ और लैंड करेंगी। यह ट्रॉयल प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक पूरे एक महीने जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर तक टेस्टिंग का डाटा DGCA की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

End Of Feed